राजस्थान यूनिवर्सिटी का BA 1st 2nd 3rd का रिजल्ट कब आ रहा है ?

Posted by

राजस्थान यूनिवर्सिटी का BA 1st 2nd 3rd का रिजल्ट कब आ रहा है ?

क्या आप भी राजस्थान विश्वविद्यालय का BA Part I, BA Part II , BA Part III का रिजल्ट चेक करना है, तो आपका रिजल्ट कितनी तारीख को आने वाला है, सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगा |

जैसा कि पहले ही इस वर्ष एग्जाम देरी से हुयी हैं तो अब यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम में देरी नहीं चाहती जिसके लिए अब ये संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के अधिकारी जल्दी से जल्दी अपनी वेबसाइट पर Uniraj BA Final Results 2022-23 की घोषणा करेंगे।

जैसे की आपको पता होगा की यूनिवर्सिटी परीक्षाए जून के अंत तक चली है, ऐसे में रिजल्ट को तैयार होने में कम से कम दौ महिना का समय लग जाता है, ऐसे में आपका रिजल्ट July or August 2023 तक आने की पूरी संभावना है |

अब कुछ ही दिनों में University Of Rajasthan Examination Result ऑफिसियल वेबपोर्टल यानि result.uniraj.ac.in पर अपलोड करना आरंभ करने वाले हैं | जिसकी ताज़ा अपडेट आपको यहां इस पेज पर मिल जायेगी।

जैसे की आपको पता है की पिछली साल BA Part 1st का Result 25-11-2022, BA Part 2nd का Result 03-11-2022, BA Part 3rd का Result 01-09-2022 को जारी किया गया था, पिछली साल एग्जाम देर से शुरू हुई थी, इसलिए उसमे देर से रिजल्ट आया था, इस साल एग्जाम समय पर शुरू हो गया था, अतः रिजल्ट कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है |

परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रत्येक छात्र इंटरनेट के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम देख सकता है। यह पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए बनाई गई है जो राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट चेक करना चाहते हैं। इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद, विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम जारी किया जाता है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी का BA 1st 2nd 3rd का रिजल्ट कब आ रहा है ?

Name of University University Of Rajasthan
Type of Exam BA Part 3 Semester/Annual
Examination Session 2022-23
Exam location Jaipur, Rajasthan
Rajasthan University Time Table 2023 Check Here
Result Category Regular, Private, Non-College
Uniraj BA 3 Year Exam Result 2023 Available Here
Uniraj BA 2 Year Exam Result 2023 Available Here
Uniraj BA 1 Year Exam Result 2023 Available Here

 

राजस्थान यूनिवर्सिटी का रिजल्ट कैसे निकाले?

Check Uniraj BA Final Result 2023 Non-College / Regular / Private Students

  • First of all, visit the given official web portal.
  • Now check Uniraj BA 3rd Year Result on official website.
  • Click on Rajasthan University B.A Part 3 Result.
  • Now you will see a new page here in which there will be an option to check roll number wise and name wise result.
  • Choose one of the two given options and fill all the information asked at the specified places.
  • After filling all your details correctly, click on the submit button.
  • Your Rajasthan University B.A Final Result will appear in front of you, download or print it.

BA फाइनल ईयर का रिजल्ट आ गया क्या?

अब परीक्षा में शामिल होने वाले अभियार्थी BA Final Year Result का इंतज़ार कर रहे है । बहुत जल्द यूनिवर्सिटी अपना Bachelor of Arts (BA) Part 3rd Year Result 2023 जारी करेगी । छात्रों की सुचना के लिए बता दे की कुछ विश्वविधालय ने BA Final Year Result जारी कर दिए है और कुछ विश्वविधालयो दवरा रिजल्ट जारी किये जा रहे है ।

BA 1st Year Result 2023 Rajasthan University, How to Download

  1. आप सबसे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  2. अब आपके सामने यूनिवर्सिटी का होम पेज खुलेग।
  3. इसमें आप Student Corner पर क्लिक करे।
  4. आप अब Result पर क्लिक करे।
  5. इसमें अपने Year (2023), UG/PG और BA 1st का चुनाव करके क्लिक कर दे।

चूंकि इस वर्ष परीक्षा में पहले ही देरी हो चुकी है, अब विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में देरी नहीं करना चाहता है, जिसके लिए अब उम्मीद है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के अधिकारी जल्द से जल्द यूनिराज बीए अंतिम परिणाम 2022-23 की घोषणा अपनी वेबसाइट पर करेंगे। . . जिसे आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं। हमने इस वेबपेज पर बीए पार्ट III रिजल्ट तिथि से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करा दी है। इसके साथ ही अब आप यह भी जान गए हैं कि UNIRAJ BA 3rd Year Result 2023 Name Wise कैसे देखें और राजस्थान यूनिवर्सिटी BA पार्ट 3 रिजल्ट की मार्कशीट अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!